सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे कमल हासन


निर्माता और अभिनेता कमल हासन ने 'विश्वरूपम' विवाद को बातचीत से सुलझाने के संकेत दिए हैं. कमल हासन ने संकेत दिए हैं कि मद्रास हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ वे फिलहाल सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे. गौरतलब है 'विश्वरूपम' विवाद को सुलझा लेने के बाद कमल हासन को उस समय बड़ा झटका लगा जब मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी. मद्रास हाईकोर्ट के डबल बेंच ने ये फैसला लिया. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. इससे पहले फिल्म के रिलीज पर से सिंगल बेंच ने रोक हटाई थी.

कमल हासन अभिनीत फिल्म विश्वरूपम शुक्रवार को हिंदी में रिलीज होगी. इस सिलसिले में अभिनेता आज मुंबई में हैं. कमल हासन ने कहा, 'बातचीत से विवाद को सुलझाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी सारे विकल्प खुले हुए हैं.'
विवाद के बारे में पूछे जाने पर हासन ने कहा, 'मैं अब भी बहुत दुखी हूं.'
वहीं खबरें ऐसे भी आ रही हैं फिल्म पर उत्तर प्रदेश में भी बैन लगाया जा सकता है. सपा नेता राम आसरे कुशवाहा ने कहा कि यूपी में 'विश्वरूपम' पर बैन संभव है.

कमल हासन के साथ खड़ा हुआ फिल्म जगत 

रसिद्ध फिल्म अभिनेता कमल हासन की फिल्म विश्वरूपम की रिलीज को लेकर उठे विवाद के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान समेत फिल्म जगत के अनेक सदस्यों ने हासन के समर्थन में आवाज उठाई है।मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार रात एक फैसले में फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी दे दी थी जिसके बाद तमिलनाडु सरकार ने हाईकोर्ट की एकल पीठ के अंतरिम आदेश के खिलाफ बुधवार को अपील दाखिल कर दी।
तमिलनाडु के अनेक हिस्सों में आज फिल्म का प्रदर्शन शुरू हुआ और फिर रोक दिया गया। कमल हासन ने आज भावुक अंदाज में कहा कि वह अपनी बड़े बजट की इस फिल्म के प्रदर्शन में देरी से होने वाले नुकसान के बाद तमिलनाडु छोड़कर किसी धर्मनिरपेक्ष जगह पर चले जाएंगे। शाहरुख ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हम सब इससे गुजर चुके हैं, हम सबने इसका सामना किया है। यह किसी फिल्म के साथ सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है। मैं वाकई यह बताना चाहूंगा कि मेरी फिल्मों के साथ भी ऐसा हुआ है। मैंने बिल्लू बार्बर, ओम शांति ओम के लिए ऐसा किया है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के प्रमाणपत्र का मतलब यह होना चाहिए कि फिल्म पूरे देश में प्रदर्शन के लिए सही है। शाहरुख ने कहा कि कमल हासन वरिष्ठ कलाकार हैं जिनकी मैं बहुत इज्जत करता हूं। मेरी कंपनी रेड चिलीज ने विश्वरूपम में विजुअल इफेक्ट का काम किया है। यह पूरी तरह दुर्भाग्यपूर्ण और गलत है। दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन ने भी हासन का समर्थन करते हुए कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन मैं कमलजी को लंबे समय से जानता हूं और उनका प्रशंसक रहा हूं। वह भारत के सबसे अच्छे अभिनेताओं में से हैं। मुझे नहीं लगता कि वह सांप्रदायिक सौहाद्र को बिगाड़ने के लिए कुछ करेंगे। हासन के अच्छे मित्र और सुपरस्टार रजनीकांत ने भी उस समय उनके प्रति समर्थन जताया था जब मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद तमिलनाडु सरकार ने शुरू में फिल्म पर रोक लगा दी थी। दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ ने टि्वटर पर कमल हासन के समर्थन में टिप्पणी की। रणवीर शौरी, रजत कपूर और मनोज वाजपेयी ने भी टवीट कर हासन को समर्थन जताया।
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

RECENT NEWS