जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में लैपटॉप वितरण के कार्यक्रम ! लैपटॉप लो और वोट दो!

जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में आज लैपटॉप वितरण के कार्यक्रम के तहत जानकी पैलेस के सभागार में वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति उत्तर प्रदेस सरकार के होमगार्ड एवम पीआरडी एवं व्यावसायिक शिक्छा मंत्री ब्रम्हासंकर त्रपाठी के द्वारा लेपटोप बटने का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम की अधिय्क्चता संसद घनश्याम अनुरागी ने की इस मोके पर हजारो छात्र छात्राओ के साथ-साथ कमिश्नर झाँसी पुलिस कमिश्नर झाँसी,जिलाधिकारी रामगनेश,पुलिस कप्तान राकेश शंकर और तमाम समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मौजूद रहे लेपटोप बटने से पहले ब्रह्मशंकर त्रपाठी ने माँ सरस्वती देवी का माल्यार्पण किया संगीत के माध्यम से बच्चो ने स्वागत गीत गए जिस पर खुश होकर बाल कलाकारों को पंद्रह सौ रुपये पर्दान किये इसके उपरांत आठ सौ बीस छात्र-छात्रओं को लेपटोप बितरण किये उत्तर प्रदेस के यूवा मुख्यमंत्री अखिलेस यादव एवम समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के द्वारा २०११के बिधानसभा चुनाव के दौरान की गयी घोषणा के अनुसार आज महीनों से चल रहे इंतजार की घडी आखिर समाप्त हो गयी और जानकी पैलेस उत्सव गृह में ८२० छात्रों को लेपटोप बितरण होम गार्ड एवं पीआर डी एवं व्यवसायिक शिक्छा मंत्री के दुआरा छात्र-छात्राव को लेपटोप वितरित किय गये वही तुलसी धाम में १०२६ छात्रों को इंजिनियर बनने के सपने दिखाते हुए मंत्री जी ने कहा की शिक्छा जगत में इंटरनेट के माध्यम से नयी तकनिकी का ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ दुनिया की कोई भी जानकारी को पाना सरल किया है मगर धन के आभाव व संसाधन के चलते ये संभव नहीं था जिसे समाजवादी पार्टी ने कर दिखाया है इस मौके पर सांसद घनश्याम अनुरागीं ने कहा के रक्छा बंधन के मौके पर आपको मुख्य मंत्री दुआरा ये लेपटोप दिया गया है जरा हमारी सरकार को केंद्र में तो आने दीजिये हम नोकरी फ्री ,शिक्चा फ्री और स्वास्थ्य फ्री कर देगे और कहा की हमारे विपछि चिल्ला रहे थे के हमारी सरकार में अपराध बड़ रहा है तो हम ये बता दे के प्रदेश में विपचियो की सरकार के वक़्त पचास प्रतिसत अपराध कम हुआ था मगर हमारी सरकार में तो सरसठ प्रतिसत अपराध कम हुआ है अब विपकछि चिल्ल रहे है की कौआ कान ले गया-कौआ कान ले गया जिसे सुन कर कार्यक्रम में आई हुयी भीड़ खूब चटकारे ले कर हँसती नजर आई इस मौके पर जिला पंचायत अधियकच शिशुपाल सिंह विधायक दया शंकर वर्मा दीपू त्रपाठी वीरेंद्र सिंह यादव प्रदीप दिक्षित शत्रुघ्न सिंह चौहान सहित दर्जनों समाज वादी पार्टी के कार्यकर्त्ता मनचासीन रहे
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

RECENT NEWS