शाहरुख
खान भी मानते हैं कि रिकॉर्ड मायने नहीं रखते चूंकि कुछ महीनों में वो
बराबर या ऊंचे हो जाएंगे। इस चर्चा के बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट
आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘धूम-3’ ने रिलीज होने के पहले ही धूम मचाना
शुरू कर दिया है।
रिलीज से पहले ही छापे 75 करोड़
फिल्म
के सेटेलाइट अधिकार 75 करोड़ में बेचे गये हैं। खबर है कि यशराज बैनर तले
बनी और विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित ‘धूम 3’ को टेलिविजन पर दिखाने के लिये
फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा को 75 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। यह
बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के लिये सबसे बड़ी राशि है। हालांकि इस बात की
अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। इसके पहले शाहरुख खान की फिल्म
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के सेटेलाईट राइट्स 48 करोड़ और सलमान की ‘दबंग-2’ के
राइट्स 45 करोड़ रुपये में बेचे गए थे।
गौरतलब
है कि धूम के तीसरे संस्करण में आमिर निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। ‘धूम’
का पहला संस्करण 2004 में जबकि ‘धूम-2’ का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया
गया था। ‘धूम-3’ में आमिर के अलावा अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ और उदय चोपड़ा
की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर
को रिलीज हो सकती है।
ये हैं वो फिल्मेंट जो देंगी चेन्नीई को टक्कर
अमिताभ
बच्चन की 'सत्याग्रह' 30 अगस्त को आ रही है तो साल के चौथे हिस्से में आने
वाली रणबीर कपूर की 'बेशर्म', ऋतिक की 'कृष 3' और आमिर की 'धूम 3' भी
प्रतीक्षित-चर्चित फिल्में हैं। हालांकि इन चारों फिल्मों के बजट का अभी
खुलासा नहीं किया गया है लेकिन एक सूत्रों के अनुसार प्रकाश झा की राजनीतिक
सनसनी 'सत्याग्रह' का अनुमानित खर्च 40 करोड़ रुपये है। जबकि अभिनव कश्यप
की बेशर्म का बजट 50 करोड़ से ऊपर होगा।
स्पेशल
इफेक्ट्स से भरपूर राकेश रोशन की फिल्म ‘कृष-3’ का बजट 90 करोड़ रुपये के
करीब होगा। संभावना जताई गई थी कि 100 करोड़ की फिल्मों के लिए मशहूर अक्षय
कुमार की 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा' 'चेन्नई एक्सप्रेस' को पीछे
छोड़ेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डीटी सिनेमाज के निदेशक-बिजनेस हेड अनंत
वर्मा को 'कृष 3' से और 'धूम 3' से बड़ी उम्मीदें हैं। दोनों ही फिल्में
बॉलीवुड की अति सफलतम फ्रैंचाइज से हैं।