गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पाकिस्तानी सेना ने करगिल के इलाके में गोलाबारी की थी। मंगलवार की रात को पाकिस्तान सेना द्वारा फिर वही हरकत करने पर भारतीय सेना ने अपना संयम तोड़ते हुए करारा जवाब दिया।
यहां आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाक सैनिकों ने करगिल के मरोल सेक्टर में गोलाबारी की। इस दौरान पाक सेना ने स्वचालित हथियारों के अलावा मोर्टार से गोले दागे जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी समुचित गोलाबारी की।
इस गोलाबारी को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गोपाल बागले को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुलाकर विरोध दर्ज किया। पाक ने कहा कि भारतीय सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलियां चलाईं।
यहां सैन्य सूत्रों के मुताबिक, बीते पखवाड़े में पाकिस्तानी सेना ने रोजाना नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया है। नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी कर पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की भारतीय इलाके में घुसपैठ कराने की कोशिश करती है और पीछे से गोलाबारी करती है। भारतीय सेना जब इसका जवाब देती है तो पाकिस्तान भारत पर ही संघर्षविराम तोड़ने का आरोप लगाता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान की नागरिक सरकार भारत के साथ शांति चाहती है इसलिए भारत के साथ बातचीत के लिए सभी राजनयिक दरवाजे खुले हैं।