दिल्ली चुनाव में फेसबुक लाइक की होड़, विजय गोयल हर लाइक के दे रहे हैं 5 से 12 रुपये


विजय गोयलदिल्ली के चुनावी दंगल में प्रचार के लिए इस बार फेसबुक का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है. नेताओं में ज्यादा से ज्यादा फेसबुक लाइक्स हासिल करने की होड़ लगी है. यहां तक कि कुछ नेता तो फेसबुक लाइक्स की रेस जीतने के लिए लाखों रुपये खर्च करने से भी परहेज नहीं कर रहे.दिल्ली की राजनीति में इन दिनों फेसबुक वॉर चल रही है. सोशल नेटवर्किंग साइट पर केजरीवाल 6.5 लाख लाइक के साथ पहले नंबर पर हैं तो विजय गोयल भी तेज रफ्तार से आगे बढ रहे हैं. करीब 4 लाख 80 हजार लाइक के साथ विजय गोयल केजरीवाल को चुनौती तो दे रहे हैं लेकिन इस रेस को जीतने के लिए विजय गोयल को खासी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. विजय गोयल को फेसबुक का हर लाइक 5 से 12 रुपये में पड़ रहा है.
लाखों खर्च कर रहे हैं विजय गोयल
फेसबुक पर विजय गोयल की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता के पीछे लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक विजय गोयल फेसबुक पर लाइक हासिल करने के लिए अब तक कम से कम 20 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं. लेकिन जब गोयल साहब से पूछा गया कि फेसबुक पर लाइक खरीदने की जरूरत क्यों पड़ी तो अपने खर्च पर जवाब देने की बजाय दूसरी पार्टी के नेताओं पर सवाल उठाने लगे.

एलओसी पर पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब


जम्मू-कश्मीर के करगिल में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से 20 अगस्त की रात को जबर्दस्त गोलाबारी की गई जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पाकिस्तानी सेना ने करगिल के इलाके में गोलाबारी की थी। मंगलवार की रात को पाकिस्तान सेना द्वारा फिर वही हरकत करने पर भारतीय सेना ने अपना संयम तोड़ते हुए करारा जवाब दिया।
यहां आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाक सैनिकों ने करगिल के मरोल सेक्टर में गोलाबारी की। इस दौरान पाक सेना ने स्वचालित हथियारों के अलावा मोर्टार से गोले दागे जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी समुचित गोलाबारी की।
इस गोलाबारी को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गोपाल बागले को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुलाकर विरोध दर्ज किया। पाक ने कहा कि भारतीय सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलियां चलाईं।

रिलीज से पहले ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ पर ‘धूम-3’ भारी

शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ नए-नए रिकॉर्ड बना रही है, लेकिन कहते हैं कि रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं। ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ को पछाड़ने के लिए अब अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और आमिर खान जैसे बड़े नामों पर नजरें टिकी हैं। बता दें अपने पहले हफ्ते में ही ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 156.70 करोड़ रुपये की भारी कमाई कर ली।
शाहरुख खान भी मानते हैं कि रिकॉर्ड मायने नहीं रखते चूंकि कुछ महीनों में वो बराबर या ऊंचे हो जाएंगे। इस चर्चा के बीच बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की आने वाली फिल्म ‘धूम-3’ ने रिलीज होने के पहले ही धूम मचाना शुरू कर दिया है।
रिलीज से पहले ही छापे 75 करोड़

RTI आवेदन ऑनलाइन दाखिल करने को पोर्टल लांच

राजकाज में बेहतर पारदर्शिता की ओर एक कदम बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी तरह का पहला पोर्टल लांच किया, जिससे देश के नागरिक केन्द्र सरकार के मंत्रालयों के लिए सूचना के अधिकार कानून के तहत आवेदन ऑनलाइन दाखिल कर पाएंगे। 
केन्द्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को इस पोर्टल- डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आरटीआईऑनलाइन.जीओवी.इन को लांच किया। वेबसाइट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। बिना कोई कागज भरे और किसी आफिस में जाए बिना, नागरिक अब आरटीआई आवेदन ऑनलाइन दाखिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आरटीआई जनता के हाथों का हथियार है और यह देशभर में चमत्कार कर रहा है।

जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में लैपटॉप वितरण के कार्यक्रम ! लैपटॉप लो और वोट दो!

जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में आज लैपटॉप वितरण के कार्यक्रम के तहत जानकी पैलेस के सभागार में वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति उत्तर प्रदेस सरकार के होमगार्ड एवम पीआरडी एवं व्यावसायिक शिक्छा मंत्री ब्रम्हासंकर त्रपाठी के द्वारा लेपटोप बटने का कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम की अधिय्क्चता संसद घनश्याम अनुरागी ने की इस मोके पर हजारो छात्र छात्राओ के साथ-साथ कमिश्नर झाँसी पुलिस कमिश्नर झाँसी,जिलाधिकारी रामगनेश,पुलिस कप्तान राकेश शंकर और तमाम समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मौजूद रहे लेपटोप बटने से पहले ब्रह्मशंकर त्रपाठी ने माँ सरस्वती देवी का माल्यार्पण किया संगीत के माध्यम से बच्चो ने स्वागत गीत गए जिस पर खुश होकर बाल कलाकारों को पंद्रह सौ रुपये पर्दान किये इसके उपरांत आठ सौ बीस छात्र-छात्रओं को लेपटोप बितरण किये उत्तर प्रदेस के यूवा मुख्यमंत्री अखिलेस यादव एवम समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के द्वारा २०११के बिधानसभा चुनाव के दौरान की गयी घोषणा के अनुसार आज महीनों से चल रहे इंतजार की घडी आखिर समाप्त हो गयी और जानकी पैलेस उत्सव गृह में ८२० छात्रों को लेपटोप बितरण होम गार्ड एवं पीआर डी एवं व्यवसायिक शिक्छा मंत्री के दुआरा छात्र-छात्राव को लेपटोप वितरित किय गये वही तुलसी धाम में १०२६ छात्रों को इंजिनियर बनने के सपने दिखाते हुए मंत्री जी ने कहा की शिक्छा जगत में इंटरनेट के माध्यम से नयी तकनिकी का ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ दुनिया की कोई भी जानकारी को पाना सरल किया है मगर धन के आभाव व संसाधन के चलते ये संभव नहीं था जिसे समाजवादी पार्टी ने कर दिखाया है इस मौके पर सांसद घनश्याम अनुरागीं ने कहा के रक्छा बंधन के मौके पर आपको मुख्य मंत्री दुआरा ये लेपटोप दिया गया है जरा हमारी सरकार को केंद्र में तो आने दीजिये हम नोकरी फ्री ,शिक्चा फ्री और स्वास्थ्य फ्री कर देगे और कहा की हमारे विपछि चिल्ला रहे थे के हमारी सरकार में अपराध बड़ रहा है तो हम ये बता दे के प्रदेश में विपचियो की सरकार के वक़्त पचास प्रतिसत अपराध कम हुआ था मगर हमारी सरकार में तो सरसठ प्रतिसत अपराध कम हुआ है अब विपकछि चिल्ल रहे है की कौआ कान ले गया-कौआ कान ले गया जिसे सुन कर कार्यक्रम में आई हुयी भीड़ खूब चटकारे ले कर हँसती नजर आई इस मौके पर जिला पंचायत अधियकच शिशुपाल सिंह विधायक दया शंकर वर्मा दीपू त्रपाठी वीरेंद्र सिंह यादव प्रदीप दिक्षित शत्रुघ्न सिंह चौहान सहित दर्जनों समाज वादी पार्टी के कार्यकर्त्ता मनचासीन रहे

बीएसए आफिस सीज, आवास पर छापा

उरई, निज संवाददाता : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी सदर ने सीज कर दिया। इस दौरान इन अधिकारियों ने कार्यालय के छह कमरे सीज किए। इसके बाद इन दोनों अधिकारियों ने बीएसए के आवास पर छापा मारा, लेकिन वहां बीएसए के न होने पर अधिकारी वापस लौट आए।
बेसिक शिक्षा विभाग में 642 शिक्षकों की पदोन्नति करीब डेढ़ माह पहले हुई थी, इसके बाद 31 जुलाई तक इन शिक्षकों को नई तैनाती वाले विद्यालय में कार्य ग्रहण करना था, लेकिन इनमें से करीब 150 ने कार्य ग्रहण नहीं किया और मनचाही तैनाती के लिए बीएसए दफ्तर के चक्कर काट रहे थे। इस बीच 14 अगस्त को बीएसए वरुण कुमार का स्थानांतरण होने के बाद शिक्षकों ने पिछली तिथियों में तैनाती की शिकायत जिलाधिकारी राम गणेश से की। इस पर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे जिलाधिकारी के आदेश पर नगर मजिस्ट्रेट मोहम्मद अकमल अख्तर व एसडीएम आनन्द कुमार शुक्ला ने बीएसए दफ्तर पर छापा मारा और वहां के छह कमरे सीज करने के साथ ही कार्यालय को सीज कर दिया। इसके बाद इन अधिकारियों ने बीएसए के आवास पर छापा मारा, जहां बीएसए के न मिलने पर दोनों अधिकारी वापस लौट आए। नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि जिलाधिकारी के आदेश पर समायोजन में धांधली की शिकायतों पर बीएसए कार्यालय सीज किया गया है। बीएसए ने कहा कि उन्हें स्थानांतरण की जानकारी समाचार पत्रों से हुई है, लेकिन अभी तक उन्हें इस बारे में कोई आदेश नहीं मिला है। इसके साथ ही पिछली तिथियों में तैनाती करने की शिकायतों को निराधार बताया है।

आज रात 9 बजे फेसबुक पर शाहरूख खान से लाइव चैट करें

बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान अपनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की सफलता से बहुत खुश है और वो अब फेसबुक पर सीधे अपने फैंस से जुडने वाले है।

 खबरों के अनुसार किंग खान रोहित शेट्टी की निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म "चेन्नई एक्सप्रेस" के बारे में अपने फैंस से बातचीत करेंगे। शाहरूख की ओर से जानकारी दी गई है कि वो आज रात 9 बजे फेसबुक पर अपने लाखों प्रशंसकों से मुखातिब होंगे।

गौरतलब है कि ये पहला मौका होगा जब शाहरूख देश-विदेश में फैले लाखों चाहने वालों से अपने पेज www.facebook.com/iamsrk के जरिए लाइव चैट करेंगे

चेन्नई एक्सप्रेस' की टीम ने 33 लाख रुपए उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए।

उत्तराखंड पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हुआ बॉलीवुड, सितारों ने दिए लाखों रुपएबॉलीवुड और टीवी के सितारों ने उत्तराखंड में आई अपदा के लिए स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह 'साथ हैं हम उत्तराखंड' में भाग लिया। आयोजन स्टार प्लस की ओर से किया गया था। इस मौके पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने नीलामी के लिए अपनी दो पुरानी कमीजें और एक लेदर जैकेट उत्तराखंड बाढ़ पीढ़ितों की मदद को दी। 
 इस कार्यक्रम में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम समेत कई बॉलीवुड सितारों ने लोगों से भी मदद की अपील की। 'चेन्नई एक्सप्रेस' की टीम ने 33 लाख रुपए उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए। करीब सात घंटे के इस कार्यक्रम में मंच पर उतरे सितारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

महिला को सीट सिर्फ इसलिए नहीं दी गई क्योंकि वो बहुत ज्यादा खूबसूरत थी

नीना स्याहकली मोरादीईरान में सिटी काउंसिल के चुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद एक महिला को सीट देने से मना कर दिया. इसके पीछे की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इस महिला को सीट सिर्फ इसलिए नहीं दी गई क्योंकि वो बहुत ज्यादा खूबसूरत थी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक काजविन शहर के चुनाव में 27 साल की नीना स्याहकली मोरादी को 10 हजार वोट मिले थे और 163 उम्मीदवारों में वो 14वें स्थान पर थीं. नीना 'सिटी ऑफ द काउंसिल' की वैकल्पिक सदस्य तो बनीं लेकिन ऐसी स्थिति में उनसे ऊपर रैंकिंग वाला कोई सदस्य अगर अपना नाम वापस लेता तो सीट नीना को मिलनी चाहिए थी. मेयर के लिए जिसे चुना गया उसने अपना नाम वापस ले लिया लेकिन बावजूद इसके नीना को सीट नहीं दी गई. नीना को डिसक्वालीफाई कर दिया गया और वेकेंसी भरने से रोक दिया गया.
काजविन के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,

मसूरी में झंडा फहराने को लेकर झड़प

मसूरी में झंडा फहराने को लेकर झड़पपूरा देश जहां जश्न-ए-आजादी में डूबा हुआ था वहीं उत्तराखंड के हिल स्टेशन मसूरी में झंडा फहराने को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए. इस घटना से ये तो साबित हो गया है कि हमारे नेताओं के मन में तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस को लेकर कितना सम्मान है.
झड़प तब शुरू हुई जब इलाके के बीजेपी विधायक गणेश जोशी शहर के गांधी चौक पर एक सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी मसूरी नगर निगम के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ला और उनके समर्थक वहां पहुंच गए और झंडा फहराने के लिए विधायक से तू-तू-मैं-मैं करने लगे.
इस पर बीजेपी विधायक भी चुप नहीं रहे और बात हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों ने रस्सी छीनने का प्रयास किया और एक-दूसरे से उलझ पड़े, जिससे वहां मौजूद लोगों को विचित्र स्थिति से रूबरू होना पड़ा.

सोनाक्षी सिन्हा मैं कुछ साबित करने के लिए फिल्में नहीं करती

मुंबई: ज्यादातर पुरुष किरदारों पर केंद्रित फिल्मों में काम करने वाली सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह किसी के सामने कुछ साबित करने के लिए फिल्में साइन नहीं करती हैं।
सोनाक्षी ने कहा, मैं कुछ साबित करने के लिए फिल्में नहीं करती। मेरी अदाकारी को लेकर किसी ने भी मुझ पर अंगुली नहीं उठाई है। मेरी पहली फिल्म से ही लोगों ने मेरे काम को सराहा है। उन्होंने कहा कि वह अच्छा अभिनय और नृत्य करती है। इसलिए इस क्षेत्र में मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। फिल्म ‘दबंग’ में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ ‘राउडी राठौर’ और अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस 26 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें ‘मसाला’ फिल्में देखना और इनमें काम करना पसंद है।

धूम-3 की पहली झलक

आने वाले कुछ महीने बड़ी फिल्मों के नाम रहने वाले हैं. इसमें एक नाम धूम-3 का भी है. पहले लुक के तौर पर फिल्म का मोशन पोस्टर मंगलवार को रिलीज कर दिया गया. इसमें शिकागो की लोकेशन और आमिर खान की शानदार बॉडी नजर आ रही है. पोस्टर पर लिखा है, 'ये साल धूम के साथ खत्म होगा.' फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. अपनी बड़ी स्टार कास्ट, बड़े बैनर और हैरतअंगेज एक्शन की वजह से धूम-3 को लेकर खासा इंतजार है. फिल्म में आमिर के साथ अभिषेक बच्चन, कटरीना कैफ और उदय चोपड़ा लीड रोल में हैं. फिल्म को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म में पहली बार .

युवा खिलाड़ियों को कोचों नहीं बल्कि सलाहकारों की मदद लेनी चाहिए

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि युवा और उदीयमान क्रिकेटरों को खुद को विश्वस्तरीय खिलाड़ी के रूप में विकसित करने के लिये कोचों नहीं बल्कि सलाहकार की मदद लेनी चाहिए. पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि युवा और उदीयमान क्रिकेटरों को खुद को विश्वस्तरीय खिलाड़ी के रूप में विकसित करने के लिये कोचों नहीं बल्कि सलाहकार की मदद लेनी चाहिए. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्लेटिनम जुबली जश्न कार्यक्रम में द्रविड़ ने कहा, 'युवा खिलाड़ियों को कोचों नहीं बल्कि सलाहकारों की मदद लेनी चाहिए. काफी युवा सोचते हैं कि वे खुद ही कोचिंग

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भारी पड़े

नरेंद्र मोदीस्वतंत्रता दिवस पर भुज के लालन कॉलेज से भाषण देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भारी पड़े. उन्होंने लाल किले से दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण में जमकर खामियां निकालीं और कई मसलों पर उनकी कड़ी आलोचना की. नरेंद्र मोदी ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी आपका नाम अब सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले प्रधानमंत्रियों में शामिल हो गया है. फिर भी आप वही बोल रहे हो जो 60 साल पहले नेहरू बोला करते थे. सवाल यह है कि इन 60 सालों में आपने क्या किया.' मोदी ने एक परिपक्व राजनेता की तरह अपने भाषण में संतुलन बनाया. वह बढ़ती गरीबी पर भी बोले और शिक्षा पर

75 लाख की इलेक्ट्रिक कार

75 लाख की इलेक्ट्रिक कार 75 लाख की इलेक्ट्रिक कारपेट्रोल-डीजल के झंझट से मुक्ति दिलाती इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार ‘डेट्रॉयट इलेक्ट्रिक कार एसपी-01’ बाजार में उतर चुकी है। ये कार लिमिटेड एडिशन है। बैटरी से चलने वाली इस कार की कीमत 73,97,870 रु की है।

LADKI PATANE KE 20 FORMULA

Formula 1
Hamesha Ladki ke aankho se aankhen milakar hi baat kare, isse Ladkiyan impress hoti hai.

Formula 2
Ladkiyon se jab bhi mile ek pyaari si smile jarur kare.

Formula 3
Hamesha unki help ke liye taiyaar rahe.

Formula 4
unka Birth day kabhi naa bhule aur unhe koi Beautiful gift jarur de, yaa ek Rose.

Formula 5
uus par kabhi bhi gussa na kare, Hamesha pyaar se hi pesh aaye.

Formula 6
Ladkiyan Shayari pasand karti hai, isliye aksar unhe unki khubsurti par koi Shayari sunate rahe, aisa karte rahne se wo aapke pyaar me pagal ho jayegi.

Formula 7unse hamesha achche Dress me hi mile, yaad rakhe aap ko bhi attractive dkhna padega.

Formula 8
agar aap ek hi class me hai to unko Study me yaa Notes banane me Help karte rahe, aisa karne se aap unke aur bhi karib aate jaenge.

Formula 9
Aap jab bhi unse mile unhe Hi yaa Hello yaa Shake hand karna na bhule, isse apna pan badata jaega.

Formula 10
Ladkiyon ko Good personality wale Ladke bahut achche lagte hai, issliye koi achchi si Gym me exercise kar apni Body ko attractive banaye. isse Ladkiyan aapko dekhte hi impress ho jaengi.

Formula 11
Agar aapke pass cell phone hai aur us ladki ke paas bhi ( jise aap patana chahte hai), to aksar usko Funny SMS yaa Love SMS yaa Friendship SMS bhejte rahe. aisa karne se aap unki yaado me bane rahenge.

Formula 12
Friendship aur Valentines day ko unhe hamesha wish kare aur ek Pyara sa Gift jarur de. aisa karna najdiki badane ke liye bahut jaruri hai.

Formula 13
Ladkiyon se hamesha Romantic mood me hi baat kare, aise baat kare jisse unhe lage ki aap ko unse baat karke bahut hi maza aa raha hai.

Formula 14
Hamesha unko Respect de, isse aap unki nazaron me ek achche Ladke bane rahenge, jo Ladki patane ke liye bahut hi jaruri hai.

Formula 15
Ladkiyon se kabhi mat sharmaiye, Maximum Ladki sharmile Ladko ko pasand nahi karti hai, issliye hamesha frankly unse mile.

Formula16
Apni Personality perfect rakhne ke liye hamesha chust durust dikhe, na ki sust yaa kaamchor. Ladkiyan furtile Ladko ko hi pasand karti hai.

Formula 17
agar Ladki Filmo ki shaukin hai to usse aksar Film ke hi bare me baate kare, isse wo aapse apni feeling bantkar khush aur impress hongi.

Formula 18
aap apne din ki shuruwat unhe ek mast Good Morning SMS bhejkar karen.

Formula 19
Raat ko sone se pahle ek Pyara sa Good Night SMS bhejkar bhi aap unhe impress kar sakte hai.

Formula 20
Ladkiyon se usi topic par baat-chit karo jis me use baat karne me maza aaye, isse wo aapse bahut samay tak baat kar sakti hai. aur aapki Dosti Pyar me bhi badal sakti hai.

राम की आत्मा धिक्कार रही थी ,जीना नहीं चाह रहा था राम सिंह

दिल्ली गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी राम सिंह के शव का पोस्टमार्टम आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में होगा। राम सिंह ने सोमवार को तिहाड़ जेल की अपनी सेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली



कौन था राम सिंह, कैसे दिया था वारदात को अंजाम
राम सिंह उस बस का ड्राइवर था, जिसमें दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 16 दिसंबर को लड़की के साथ गैंगरेप किया गया था। राम सिंह और उसके साथियों ने एक चार्टर्ड बस में लड़की के साथ गैंगरेप किया और उसके साथी की पिटाई की। बाद में दोनों को चलती बस फेंक दिया गया था। ये राम सिंह का शातिर दिमाग ही था जिसने लड़की और उसके दोस्त से बुरी तरह मारपीट के बाद उनके कपड़े उतारकर उन्हें बस से फेंकने की योजना बनाई।

उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर 2012 की रात को एक 23 वर्षीय फिजियोथैरेपी की छात्रा से दिल्ली की एक चलती बस में बलात्कार हुआ था। बलात्कार कांड में गंभीर रुप से घायल हुई इस लड़की ने 13 दिनों बाद सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस बर्बर घटना के विरोध में राजधानी दिल्ली में बड़े पैमाने पर जनप्रदर्शन भड़क उठे थे और देश के विभिन्न इलाकों में भी लोग सड़कों पर उतरे थे।

खुदकुशी करते किसी ने नहीं देखा

तिहाड़ जेल में लगाई फांसी
रामसिंह के वकील का आरोप, जेल में उसको बहुत मारते थे

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली गैगरेप के मुख्य आरोपी राम सिंह की तिहाड़ जेल में संदिग्ध स्थिति में हुई मौत

दीक्षित ने मुख्य आरोपी राम सिंह द्वारा तिहाड़ जेल में की गई खुदकुशी के मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी

गैंगरेप के बाकी चार आरोपियों की आज साकेत अदालत में पेशी
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

RECENT NEWS