गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी पाकिस्तानी सेना ने करगिल के इलाके में गोलाबारी की थी। मंगलवार की रात को पाकिस्तान सेना द्वारा फिर वही हरकत करने पर भारतीय सेना ने अपना संयम तोड़ते हुए करारा जवाब दिया।
यहां आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाक सैनिकों ने करगिल के मरोल सेक्टर में गोलाबारी की। इस दौरान पाक सेना ने स्वचालित हथियारों के अलावा मोर्टार से गोले दागे जिसके जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी समुचित गोलाबारी की।
इस गोलाबारी को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय डिप्टी हाई कमिश्नर गोपाल बागले को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुलाकर विरोध दर्ज किया। पाक ने कहा कि भारतीय सेना ने बिना किसी उकसावे के गोलियां चलाईं।