बिपाशा बसु
को उनके पहनावे पर उंगली उठाने वाली तथाकथित फैशन पुलिस से सख्त नफरत है.
उनका कहना है कि वह फैशन नियमों का पालन करने वालों में से नहीं हैं.
34 वर्षीया बिपाशा बुधवार को यहां प्रोमार्ट के नए ब्रांड का उद्घाटन कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'लिबास आरामदेह लगने चाहिए. कई बार तथाकथित फैशन पुलिस कहती है बिपाशा हमेशा कसे हुए कपड़े पहनती है. हां मैं पहनती हूं तो क्या हुआ.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फैशन का मतलब है आपको जो अच्छा लगता है वो पहनो. मैं फैशन के नियमों का पालन नहीं करती, ऐसा नहीं है कि बाजार में जो भी नया आया है वो ही मुझे पहनना है. अगर मुझे पसंद आता है तो पहनूंगी लेकिन ये मेरे लिए जीवन मरण की बात नहीं है.'
बिपाशा जल्द ही सुपर्ण वर्मा की 'आत्मा' में दिखेंगी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी.
बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब बिपाशा बसु और दक्षिण भारतीय हीरो राणा दग्गुबाती की नजदीकियों के लगातार चर्चे सुनने को मिले थे, लेकिन अब हालात इतने बदल चुके हैं कि प्यार तो दूर दोनों के बीच की दोस्ती भी खत्म हो गई है और बातचीत भी बंद है। बिपाशा से जुड़े इस बात से इंकार करते हैं कि दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ था। उनके मुताबिक फिल्म ‘दम मारो दम’ के लिए किया गया यह पब्लिसिटी स्टंट था, जो फिल्म के रिलीज और पिटने के साथ ही खत्म हो गया। हां, ये बात जरूर है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और अक्सर वे डिनर लेने के लिए रेस्तरां साथ जाते थे।
दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि बिपाशा और राणा के बीच बात दोस्ती से आगे बढ़ गई थी। बिपाशा का अपने प्रेमी जॉन अब्राहम से ब्रेकअप हुआ था और उन्हें उस समय भावनात्मक सहारा चाहिए था जो राणा से उन्हें मिला, लेकिन राणा ने बिपाशा का उपयोग केवल बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए किया।
बिपाशा से नजदीकियों के कारण राणा तेजी से लोकप्रिय हो गए और कुछ हिंदी फिल्में उन्हें मिल गई। काम निकलते ही उन्होंने त्रिशा से नजदीकियां बढ़ाई, जिससे बिपाशा काफी आहत हुई और उन्होंने राणा से सारे संबंध खत्म कर लिए।
और भी..
34 वर्षीया बिपाशा बुधवार को यहां प्रोमार्ट के नए ब्रांड का उद्घाटन कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'लिबास आरामदेह लगने चाहिए. कई बार तथाकथित फैशन पुलिस कहती है बिपाशा हमेशा कसे हुए कपड़े पहनती है. हां मैं पहनती हूं तो क्या हुआ.'
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फैशन का मतलब है आपको जो अच्छा लगता है वो पहनो. मैं फैशन के नियमों का पालन नहीं करती, ऐसा नहीं है कि बाजार में जो भी नया आया है वो ही मुझे पहनना है. अगर मुझे पसंद आता है तो पहनूंगी लेकिन ये मेरे लिए जीवन मरण की बात नहीं है.'
बिपाशा जल्द ही सुपर्ण वर्मा की 'आत्मा' में दिखेंगी जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होगी.
बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब बिपाशा बसु और दक्षिण भारतीय हीरो राणा दग्गुबाती की नजदीकियों के लगातार चर्चे सुनने को मिले थे, लेकिन अब हालात इतने बदल चुके हैं कि प्यार तो दूर दोनों के बीच की दोस्ती भी खत्म हो गई है और बातचीत भी बंद है। बिपाशा से जुड़े इस बात से इंकार करते हैं कि दोनों के बीच रोमांस जैसा कुछ था। उनके मुताबिक फिल्म ‘दम मारो दम’ के लिए किया गया यह पब्लिसिटी स्टंट था, जो फिल्म के रिलीज और पिटने के साथ ही खत्म हो गया। हां, ये बात जरूर है कि दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी और अक्सर वे डिनर लेने के लिए रेस्तरां साथ जाते थे।
दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि बिपाशा और राणा के बीच बात दोस्ती से आगे बढ़ गई थी। बिपाशा का अपने प्रेमी जॉन अब्राहम से ब्रेकअप हुआ था और उन्हें उस समय भावनात्मक सहारा चाहिए था जो राणा से उन्हें मिला, लेकिन राणा ने बिपाशा का उपयोग केवल बॉलीवुड में अपने पैर जमाने के लिए किया।
बिपाशा से नजदीकियों के कारण राणा तेजी से लोकप्रिय हो गए और कुछ हिंदी फिल्में उन्हें मिल गई। काम निकलते ही उन्होंने त्रिशा से नजदीकियां बढ़ाई, जिससे बिपाशा काफी आहत हुई और उन्होंने राणा से सारे संबंध खत्म कर लिए।
और भी..