करीना के पैरों को अमिताभ बच्चन ने जब धोया


अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग में अक्सर उन घटनाओं को अपने प्रशंसकों के साथ बांटते हैं जिनके बारे में केवल वे ही जानते हैं। इन दिनों वे भोपाल में सत्याग्रह फिल्म की ‍शूटिंग कर रहे हैं जिसका निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं। इस फिल्म में अमिताभ के साथ अजय देवगन, मनोज बाजपेयी, अर्जुन रामपाल के अलावा करीना कपूर भी हैं और करीना को लेकर ही एक मजेदार किस्सा अमिताभ ने बताया है। 
अमिताभ ने उन दिनों को याद किया है जब वे करीना के पिता रणधीर कपूर के साथ रमेश बहल की‍ फिल्म ‘पुकार’ की शूटिंग कर रहे थे। एक दिन सेट पर नन्ही करीना भी मौजूद थी। उस दिन अमिताभ और रणधीर पर फाइट सीन फिल्माया जा रहा था जिसमें रणधीर की अमिताभ जम कर पिटाई करते हैं।  
अमिताभ लिखते हैं कि रणधीर की पिटाई देख करीना बुरी तरह घबरा गई और शॉट पूरा होते ही रणधीर से लिपट गई। उनकी आंखों में आंसू थे और वे बेहद घबरा गई थीं। यह देख अमिताभ ने नन्ही करीना को अपने पास बुलाया। करीना के पैरों में रेत लगी हुई थी। अमिताभ ने पानी बुलवा कर करीना के पैर को धोया।

अमिताभ के मुताबिक करीना को भी यह घटना आज तक याद है।
 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

RECENT NEWS